सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           कांटे/ संत कबीर नगर- विकास खंड खलीलाबाद के मनियरा स्थित प्रधान क्षेत्र पंचायत बी डी सी की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें स्वभिमान संघ के प्रांतीय संयोजक व संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष राजन सैनी के नेतृत्व में किया गया जिसमे श्री सैनी का लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया सत्या रिजॉर्ट मानियरा में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें संघ की तरफ से क्षेत्र पंचायत भाइयों के हित के लिए संघ के द्वारा प्रस्तावित सूत्रों 8 सूत्री मांगों पर जिसमे मुख्य रूप से पांच हजार रुपये मासिक मानदेय और दस लाख रुपया वार्षिक विकास निधि के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की गई और संघ के द्वारा निर्धारित तिथि 24 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक होने वाली लखनऊ इको गॉर्डन में प्रदेश स्तरीय भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए संत कबीर नगर के साथ साथ गोण्डा प्रान्त के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों के क्षेत्र पंचायत भाइयो को धरने में सामिल होने का आवाहन किया जिसमे मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष संजय चौधरी, जितेंद्र, चौधरी, जितेंद्र यादव, रामा नन्द कन्नौजिया, हरिकेश, संदीप कुमार उर्फ मोनू नागेंद्र, दीपक, रंगीलाल चौहान, राजेन्द्र चौबे, राजेन्द्र प्रसाद रंजीत कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 28 नवंबर को लखनऊ कूच करने का निर्देश_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

 

 

 

 

 

कांटे/ संत कबीर नगर- विकास खंड खलीलाबाद के मनियरा स्थित प्रधान क्षेत्र पंचायत बी डी सी की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें स्वभिमान संघ के प्रांतीय संयोजक व संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष राजन सैनी के नेतृत्व में किया गया जिसमे श्री सैनी का लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया सत्या रिजॉर्ट मानियरा में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें संघ की तरफ से क्षेत्र पंचायत भाइयों के हित के लिए संघ के द्वारा प्रस्तावित सूत्रों 8 सूत्री मांगों पर जिसमे मुख्य रूप से पांच हजार रुपये मासिक मानदेय और दस लाख रुपया वार्षिक विकास निधि के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की गई और संघ के द्वारा निर्धारित तिथि 24 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक होने वाली लखनऊ इको गॉर्डन में प्रदेश स्तरीय भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए संत कबीर नगर के साथ साथ गोण्डा प्रान्त के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों के क्षेत्र पंचायत भाइयो को धरने में सामिल होने का आवाहन किया जिसमे मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष संजय चौधरी, जितेंद्र, चौधरी, जितेंद्र यादव, रामा नन्द कन्नौजिया, हरिकेश, संदीप कुमार उर्फ मोनू नागेंद्र, दीपक, रंगीलाल चौहान, राजेन्द्र चौबे, राजेन्द्र प्रसाद रंजीत कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!