यूं तो खाकी अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन इस बार यह चर्चा थोड़ा अज़ब गजब है, मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले का है जहां की पुलिस ने खुद का रिकॉर्ड बेहतर बनाने के लिए ऐसी हड़बड़ी दिखाई जो अब उसकी बदनामी के लिए काफी है, गुड वर्क के चक्कर मे पुलिस ने अजब गजब कारनामा दिखाते हुज एक 55 साल के बेगुनाह बुजुर्ग को जेल भेज दिया, बेकसूर होते हुए भी जेल की हवा खाकर जमानत पर जेल से बाहर लौटा बुजुर्ग अब अफसरों से न्याय की गुहार लगा रहा है।
आपको बता दें कि एक बेगुनाह को जेल भेजने का ये पूरा मामला दरअसल है क्या? पूरा मामला ज़िले के शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बघौली कस्बे का है, यह मामला 18 जून 2018 का है, जब बिजली विभाग ने जय कुमार पुत्र राम अवतार नाम के शख्स के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, इस मुकदमे में तकरीबन 03 साल तक जांच करने वाली पुलिस ने 10 अक्टूबर 2021 को जय की जगह विजय नाम के व्यक्ति को घर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। 03 दिन बाद जब विजय की जेल से जमानत हुई, तो बेगुनाह विजय ने अधिकारियों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाई कि जब उसके नाम से कोई आपराधिक मुकदमा नही है तो उसे गिरफ्तार कर जेल क्यों भेजा गया।
पीड़ित बुजुर्ग विजय कुमार का आरोप है कि 10 अक्टूबर 2021 को दोपहर करीब 12:00 बजे, बघौली पुलिस चौकी की पुलिस उसे उठाकर थाने ले गई। थाने पहुंचा पीड़ित बुज़ुर्ग पुलिस से पूँछता रहा कि आखिर उसे किस गुनाह में थाने में लाया गया है ? लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी, और आखिरकार उसे जेल भेज दिया गया। बताते चले कि जय कुमार और विजय दोनों भाई हैं, पिता राम अवतार की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है, दोनों भाई जय कुमार, और विजय कुमार पिता की मौत के बहुत पहले ही अलग मकान बनाकर रहते हैं, बिजली चोरी का मुकदमा जय के नाम पर दर्ज था जिसमे जय की जगह पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज खुद की किरकिरी कराई
क्या कहतें हैं SP डॉ कौस्तुभ.……..चूंकि मामला पुलिस से जुड़ा था, सो इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से बात की गई, तो उन्होंने बताया की अखबार के जरिए उन्हें जानकारी मिली है कि जय की जगह विजय को जेल भेज दिया गया है, और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, की आख़िर इस पूरे मामले में गलती कहां से, और किससे हुई है, जांच में जो कुछ भी निकलकर सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी,
क्या कहतें हैं विद्युत महकमे के जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह…
दरअसल मामला बिजली विभाग से भी जुड़ा हुआ है, और बिजली विभाग ने ही मुकदमा दर्ज कराया था, इस लिए हमने अधिशासी अभियंता, राजकुमार सिंह से बात की,
तो उन्होंने बताया कि विभाग ने जय कुमार सन ऑफ राम औतार के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि हमने विजय कुमार नाम के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया था,