सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर-खंड शिक्षा अधिकारी  अनिल कुमार मिश्र जी के अध्यक्षता तथा ब्लाक व्यायाम शिक्षक सालिकराम चौधरी तथा दुर्गेश मिश्र के संचालन में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकास क्षेत्र- बर्डपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय- बूड़ा का एथलेटिक्स में रहा दबदबा।बताते चलें भाला फेंक,100 मी,200 मी.दौड़ तथा योग में बूड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार पुनः चैम्पियन की दौड़ में स्थान बनाया। छात्रों के अद्भुत कौशल का श्रेय प्रधानाध्यापक ने छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधान भवानी शंकर शुक्ल को देते हुए बताया कि अभिभावकों ने विद्यालय पर भरोसा जताया और अपने पाल्यों का नामांकन करवाया तथा ग्राम प्रधान सदैव सकारात्मक हौसला देते हैं जिससे छात्रों में ऊर्जा का जोरदार संचार रहता है।शेष खेल कल होगा।

बालिका वर्ग जूनियर स्तर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय- बूड़ा ने गोल्ड की लगायी दौड़_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

 

सिद्धार्थनगर-खंड शिक्षा अधिकारी  अनिल कुमार मिश्र जी के अध्यक्षता तथा ब्लाक व्यायाम शिक्षक सालिकराम चौधरी तथा दुर्गेश मिश्र के संचालन में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकास क्षेत्र- बर्डपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय- बूड़ा का एथलेटिक्स में रहा दबदबा।बताते चलें भाला फेंक,100 मी,200 मी.दौड़ तथा योग में बूड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार पुनः चैम्पियन की दौड़ में स्थान बनाया। छात्रों के अद्भुत कौशल का श्रेय प्रधानाध्यापक ने छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधान भवानी शंकर शुक्ल को देते हुए बताया कि अभिभावकों ने विद्यालय पर भरोसा जताया और अपने पाल्यों का नामांकन करवाया तथा ग्राम प्रधान सदैव सकारात्मक हौसला देते हैं जिससे छात्रों में ऊर्जा का जोरदार संचार रहता है।शेष खेल कल होगा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!