संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा-थाना क्षेत्र के अतरी नानकार गाँव से शुक्रवार की शाम को छ: बजे एक नाबालिग को अपहरण करने वाले युवक को ग्रामीणों ने मेंहदूपार चौराहे पर अपहरणकर्ता को घेर कर पकड़ लिया। वहीं लोगों ने उसके चंगुल से नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से छुड़ा लिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।मामला थाना क्षेत्र के अतरी नानकार गाँव निवासी नरेंद्र गौड़ की 8 साल की बच्ची पुलिस बूथ के पास खेल रही थी कि सिद्धार्थ नगर जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र के कलनाखोर निवासी गोपाल पुत्र सोनेलाल अपने गांव से अंतरीनानकार गांव की तरफ जा रहा था और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने गाडी़ पर बैठा लिया। अगल बगल के लोगों ने देखा तो चिल्लाया इस पर वह गाडी़ लेकर तेज से भगाने लगा। ग्रामीणों ने शोर मचाया और कुछ लोगों ने उसका पीछा किया इसके बाद गांव से कुछ दूर मेंहदूपार चौराहे पर अपहरण करने वाले युवक को पकड लिया गया।स्थानीय लोगों ने मेहदूपार चौराहे से पकड़कर अतरी नानकार गांव ले आए।गाँव के किसी व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार यादव ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंपकर युवक को भीड़ से बचाकर थाना ले गये और पूछताछ शुरू कर दिए। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने हमराहियों के साथ मेहदूपार की तरफ गस्त में थे। तब तक किसी के द्वारा अतरी नानकार गाँव की एक बच्ची के अपहरण की सूचना मिली।हम लोग जब तक मामले को समझ पाते तब फिर सूचना मिली कि गांव के बाहर अपहरण करने वाले युवक को ग्रामीणों द्वारा घेर लिया गया है। और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार यादव ने बताया की अपहरण करने वाले युवक से पूछ ताछ किया जा रहा है।