टाण्डा-पुलिस अधिक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के पर्वेक्षण टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा कि कुशलता एवं काफी गहनता विवेचना करने पर हत्याकांड का हुआं पर्दा फास आदर्श वर्मा अपराधी हुआं गिरफ्तार बताते चलू 01 दिसंबर बुधवार को जारी किये गये प्रेंस नोट के अनुसार रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुन्थर हाइवे पर मिला था जिसकी जांच के उपरांत कार्यवाही प्रचलित थी जिसमे दिनांक 12.11. 2021 को मृतक के परिवार जनो के द्वारा स्थानीय थाना पर मु0 अ0 सं0 237/ 21 धारा 302 / 201 भा0 द0 वि0 पंजीकृत कराया था हालांकि 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुका है. वही बुधवार 01 दिसंबर 2021 को मुखबिर खास के द्वारा सूचना पर उक्त घटना में वांछित अभियुक्त आदर्श वर्मा पुत्र रमाकांत निवासी अशरफपुर भुआ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर कही भागने की फिराक में बसखारी आजमगढ़ मोड़ पर मौजूद है. जिसकी सूचना पर मय हमराहियान मुखबीर के बताये हुएं स्थान पर पहुंचने पर वांछित अभियुक्त आदर्श वर्मा जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्व में 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उस अभियुक्त को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह वहा से भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा हिकमत अमली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछने पर घटना का कारण बताते हुये अभियुक्त आदर्श वर्मा ने बताया कि उसके मित्र प्रवीण वर्मा का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसका उसके जिगरी दोस्त संजय वर्मा ने लाभ उठाकर धीरे – धीरे उससे अपने सम्बन्ध प्रगाण कर लिये थे. प्रवीण वर्मा को यह आशंका थी कि उसकी पत्नी के संजय वर्मा से अवैध सम्बन्ध हो गये है जिसके लिये उसे सबक सिखाने व बदला लेने के लिये उसने अपने आपराधिक दोस्तो के साथ मिलकर भाड़े पर हत्या करने के लिए तय किया था जिसमें एक – एक लाख रूपये देना नियत किया गया था अग्रिम स्वरूप सभी को हत्या करने के लिए 20 -20 – हजार रूपये दिये गये थे हत्या को छिपाकर एक्सीडेण्ट का रूप देने के लिये शव को हाइवे पर फेक दिया गया था तथा मृतक की गाड़ी को सफाई से पास में ही प्लाण्ट कर दिया गया था गिरफ्तार अभियुक्त आदर्श वर्मा पुत्र रमाकांत निवासी अशरफपुर भुआ थाना जलालपुर को बसखारी थाना क्षेंत्र अन्तर्गत आजमगढ़ मोड़ पर समय 11:40 पर गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उक्त अभियुक्त कि गिरफ्तारी के समय मौजूद रहें टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, उ0नि0 राम उग्रह कुशवाहा, क0 धनन्जय पटेल, क0 कुशलपाल, म0क0 निकेता शामिल रहें ।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI