सेमरियावां-ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावं पर दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण गुरुवार को सपन्न हुआ |दो दिवसीय अंतिम बैच के प्रशिक्षण की शुरूआत खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने किया।
प्रशिक्षक अब्दुर्रहीम,शमीम अहमद,सुहेल अहमद और कृष्ण राव ने प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक और दो को पढ़ने वाले शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षा के प्रभावी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।प्रशिक्षकों ने कोरोना के बाद बच्चों का विद्यालय मे बच्चों के शतप्रतिशत ठहराव,गुणवत्तप्रक शिक्षा,अभिभावक से संवाद,बच्चों की नियमित साफ सफाई,खेल खेल में शिक्षा,शिक्षण सामग्री के उपयोग,स्वच्छ सुंदर आकर्षक कक्षाक्ष के बारे में जानकारी दी।
शिक्षकों को तीन बिंदु पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय बच्चों के लिए तैयार ,बच्चे विद्यालय के लिए तैयार और अभिभावक विद्यालय के लिए तैयार| बच्चों का विद्यालय मे बच्चों के स्वागत,आंगनबाड़ी और विद्यालय में आपसी सहयोग और सामंजस्य,शिक्षण गतिविधि,मिशन प्रेरणा,प्रेरक स्कूल,स्वच्छ और सुंदर विद्यालय आदि पर जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, आरिफा खातून,इरफान खान ,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद,सुशील शर्मा,आशीष शुक्ला,आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI