सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     मथुरा -बुधवार को शौक रोड़ मंडी चौराहाा पर दो बुलट मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ गई इस दौरान दोनों बुलेट सवारों में जमकर बहस‌ के बाद जमकर‌ लात घूूूूंसे चले। घटनास्थल पर जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो दोनों बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस के सामने भी आपस में मारपीट करने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और अच्छा खासा जाम लग गया जहां जाम को खुलवाने में भी पुलिस वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही पुलिस वालों ने मामले को सुलझाया जहां एक युवक अपनी बुलट को छोड़कर भाग गया पुलिस ने बुलट मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है ।

मथुरा-आपस में भिड़े दो‌ बुलेट सवार, तो जमकर चले लात-घूसे_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

 

मथुरा -बुधवार को शौक रोड़ मंडी चौराहाा पर दो बुलट मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ गई इस दौरान दोनों बुलेट सवारों में जमकर बहस‌ के बाद जमकर‌ लात घूूूूंसे चले।

घटनास्थल पर जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो दोनों बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस के सामने भी आपस में मारपीट करने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और अच्छा खासा जाम लग गया जहां जाम को खुलवाने में भी पुलिस वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही पुलिस वालों ने मामले को सुलझाया जहां एक युवक
अपनी बुलट को छोड़कर भाग गया पुलिस ने बुलट मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है ।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!