संतकबीरनगर-राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का जोरदार स्वागत
&ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं की जरूरत-जय चौबे।
&एक जनप्रतिनिधि के रूप में और उसके पूर्व भी उन्होंने सभी का किया सम्मान-जय चौबे
& जाति-धर्म तथा भेदभाव की राजनीति को मैंने हमेशा नकारा-जय चौबे
&जनता के मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा के लिए सपा का थामा दामन-जय चौबे
& अनेकों विकास कार्य तथा हर तर मूलभूत सुविधाओं को उन्होंने उपलब्ध कराने का किया प्रयास,लेकिन सरकार का नहीं मिला साथ-जय चौबे
&भाजपा सरकार सिर्फ जनता का हुआ उत्पीड़न,अब बदला लेने का समय-जय चौबे
&तप्पा उजियार को सीएससी समेत अन्य सुविधाएं उन्होंने उपलब्ध कराईं, सीएससी सेंटर जनता को जल्द होगा समर्पित-जय चौबे
&मौजूदा सरकार से टकराकर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद और सेमरियावां ब्लाक प्रमुख पद पर गरीब के बेटे की मदद की और पद पर बैठाया-जय चौबे
&जनता का मान-सम्मान उनके लिए सर्वोपरि,वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार-जय चौबे
मशहूर आलिमे दीन मौलाना अतीक असर नदवी ने सदर विधायक की जमकर की तारीफ
संतकबीरनगर-तप्पा उजियार इलाके के दरियाबाद में चल रही दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में आज बुधवार को बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हाल ही में सपा का दामन थामने वाले तथा मौजूदा सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का स्थानीय निवासियों तथा कमेटी के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया तथा प्रोत्साहन राशि भी दी। खिलाड़ियों को उन्होंने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की नसीहत दी तथा आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की। सदर विधायक ने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी भी जनता के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया है तथा अपने पूरे कार्यकाल तथा इसके पूर्व भी सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चले उन्होंने कहा कि कभी जाति तथा भेदभाव आधारित राजनीति नहीं की और न ही कभी करेंगे।सदर विधायक ने यह भी कहा कि सेमरियावां विकासखंड को उन्होंने हमेशा वरीयता दी तथा विकास का पहिया चलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ब्लाक मुख्यालय में सीएससी सेंटर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं जिससे जल्द ही युवाओं को लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता लड़कर उन्होंने गरीब बेटों को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख सेमरियावां की कुर्सी पर बैठाया। सदर विधायक ने कहा कि जनता हित ही उनके लिए सर्वोपरि है और उसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने उन्होंने मौजूदा सरकार और उसके मुखिया से हमेशा खलीलाबाद को विकास के पथ पर अग्रसर करने की अपील कि लेकिन इसकी नतीजा सही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अब वह समाजवाद का झंडा बुलंद करेंगे और शीर्ष नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा एक कार्यकर्ता के रूप में उसको पूरा करने के अडिग रहेंगे।इस दौरान मशहूर आलिमे दीन मौलाना अतीक असर नदवी ने सदर विधायक की खूब तारीफ की।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,संजय सिंह,मौलाना अतीक असर नदवी,अबूजफर,आफाक अहमद,बेलाल अहमद, मोहम्मद मुस्तफा,गुफरान मुनीर,वार्षिक सिद्दीकी,मकसूद खान,उस्मान चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।