सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खंड लोटन के अंतर्गत ग्राम बनियाडीह के मुरार बिल्डिंग मटेरियल के बगल के प्रांगण में कन्हैया प्रसाद कनौजिया के द्वारा किया गया जनसंपर्क अखिलेश सिंह यादव की नीतियों को जनता के बीच किया संबोधित जिसमें लोहिया आवास पेंशन 108 102 एंबुलेंस 100 के बारे में बताया सपा की सरकार बनने पर किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ300 यूनिट बिजली फ्री हजारों की संख्या में नौकरियां दी जाएगी नौगढ़ सोहास होते हुए लोटन मार्ग2 लेंथ में बनवाया जाएगा गांव से लेकर जोड़ने वाली मेन सड़क तक पक्की सड़क बनाई जाएगी सिद्धार्थनगर में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी मेडिकल की जो 100 सीटें हैं उसे 200 सीटें कराई जाएगी कपिलवस्तु में सरकारी नौकरियां कम है हमारी सरकार बनने पर कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में 2481 नौकरियां दी जाएगी भाजपा सरकार पर जमकर बरसे 2022 के चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी विधायक कन्हैया प्रसाद कनौजिया करोना काल से लेकर महंगाई तक ताबड़तोड़ बरसे इनका कहना है कोरोना काल मे जितनी जनता मरी है किसी की लाश को उनके घर के परिवार नहीं छूने पाए हैं चील कावे खाते नजर आए जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक नौकरियां और महंगाई या बढ़ती रहेंगी।

सिद्धार्थनगर-जनचौपाल में सपा‌ नेता कन्हैया प्रसाद कनौजिया ने भाजपा सरकार को बताया जनविरोधी_रिपोर्ट-संदीप पांडेय/रवि प्रकाश उपाध्याय

 

जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खंड लोटन के अंतर्गत ग्राम बनियाडीह के मुरार बिल्डिंग मटेरियल के बगल के प्रांगण में कन्हैया प्रसाद कनौजिया के द्वारा किया गया जनसंपर्क अखिलेश सिंह यादव की नीतियों को जनता के बीच किया संबोधित जिसमें लोहिया आवास पेंशन 108 102 एंबुलेंस 100 के बारे में बताया सपा की सरकार बनने पर किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ300 यूनिट बिजली फ्री हजारों की संख्या में नौकरियां दी जाएगी नौगढ़ सोहास होते हुए लोटन मार्ग2 लेंथ में बनवाया जाएगा गांव से लेकर जोड़ने वाली मेन सड़क तक पक्की सड़क बनाई जाएगी सिद्धार्थनगर में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी मेडिकल की जो 100 सीटें हैं उसे 200 सीटें कराई जाएगी कपिलवस्तु में सरकारी नौकरियां कम है हमारी सरकार बनने पर कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में 2481 नौकरियां दी जाएगी भाजपा सरकार पर जमकर बरसे 2022 के चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी विधायक कन्हैया प्रसाद कनौजिया करोना काल से लेकर महंगाई तक ताबड़तोड़ बरसे इनका कहना है कोरोना काल मे जितनी जनता मरी है किसी की लाश को उनके घर के परिवार नहीं छूने पाए हैं चील कावे खाते नजर आए जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक नौकरियां और महंगाई या बढ़ती रहेंगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!