सिद्धार्थनगर जनपद में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन के साथ महाथा गांव में उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत पर की गई छापेमारी भारी मात्रा में उर्वरक बरामद आपको बताते चलें किजहां एक तरफ किसान खाद के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी व तस्करी करने वाले हो रहे मालामाल जिसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह को मिली उन्होंने आनन-फानन में शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के महाथा गांव में तहसील प्रशासन के साथ में की छापेमारी और शौकत नामक व्यक्ति के घर से लगभग 100 बोरी उर्वरक बरामद की गई वहीं जिन कमरों में उर्वरक रखी गई थी उन कमरों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया और शौकत मौके से फरार हो गया और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए आगे की विवेचना में टीम जुड़ गई है और वही कृषि विभाग की टीम यह भी जानकारी करने की कोशिश में लगी हुई है कि इतनी अधिक मात्रा में उर्वरक किस दुकान से शौकत ने लिया और दुकानदार का पता लगते ही दुकानदार के खिलाफ भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।