संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और संस्थान के संस्थापक पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गिय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में आये एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के। एमडी तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी ने खेल का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली बच्चों ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। बॉलीबाल, बास्केटबॉल और क्रिकेट के रोमांच के बीच संपन्न हुए दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने पुरस्कृत कर उन्हें इनाम के रूप में नकद धनराशि प्रदान की। आपको बता कि एकेडमी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाऊस ओवर ऑल चैंपियन रहा जबकि रेड हाउस दूसरे, ब्लू हाउस तीसरे और ग्रीन हाउस चौथे स्थान पर रहा। दूसरे दिन के मुकाबले का खास आकर्षण रहा क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे सीनियर टीम के बीच हुए मुकाबले में टीम अखंड प्रताप चतुर्वेदी ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विपक्षी टीम के द्वारा मिले 27 रनों के लक्ष्य को टीम अखंड के कप्तान अखंड चतुर्वेदी के बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 04 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। खेल के समापन बाद विजेता और उपविजेता टीम को एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नगद पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। वही समापन के बाद सभी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया गया। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या परिवार शिक्षा के साथ-साथ छात्र छात्राओं को खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारने का मौका देता है ताकि छात्र-छात्राएं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, ममता पांडे, तपस्या रानी, शरद त्रिपाठी, तपस्या रानी, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।