संतकबीरनगर जिले के सदर विधानसभा सीट के लिए बसपा से घोषित प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के बेलवाडाड़ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र का पहले अपने विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के NH 28 स्थित मगहर तिराहे पर जोरदार स्वागत किया फिर अपने लंबे काफिले के साथ राष्ट्रीय महासचिव के साथ महदेवा विधानसभा के बेलवाडाड़ स्थित जनसभा स्थल पहुंच राष्ट्रीय महासचिव के साथ मंच साझा करते हुए 2022 में बसपा सरकार बनाने की हुंकार भरी। इस दौरान अपने संबोधन मे खलीलाबाद विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने उपस्थित जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी में पार्टी की सरकार आने पर सभी को रोजगार उपलब्ध होंगे, कानून का राज स्थापित होगा। इस दौरान सत्तारूढ़ दल भाजपा के खिलाफ़ आक्रामक अंदाज में नजर आए आफ़ताब आलम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हिन्दू मुसलमान की बात कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने पांच साल में विकास के कोई कार्य नही कराये और आज फिर कौमी सौहार्द को बिगाड़ पुनः सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है इसलिए हम सभी को भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा ने नौकरियां खत्म कर दीं, प्रदेश को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाने का काम बहन मायावती जी ने किया, कई नए कारखाने लगे, साढ़े 23 लाख लोगों को हमारी सरकार में नौकरी मिली, एक लाख 10 हजार सफाई कर्मी बने, 2 लाख से ज्यादा पुलिस की नौकरी मिली, 2 लाख से ज्यादा अध्यापकों को नौकरी मिली, आज बीजेपी और सपा ने इन जगहों पर नौकरियां खत्म कर दी, बीजेपी ने इन जगहों को प्राइवेट हाथों में दिया, सरकारी नौकरी बंद कर दी, अब ठेकेदारों को बुला लिया गया और कहा गए ठेके पर नौकरी दी जाएगी, ठेके की नौकरी में रिजर्वेशन नहीं दिया जाता है, इसमे अपर कास्ट को नौकरी मिलती है न कि रिजर्वेशन वालों को, वहीं उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर में दंगे हो रहे थे और सैफई में मुख्यमंत्री बैठ कर नाच गाना देख रहे थे, ये इनकी सोंच है। जबकि बहन मायावती जी की सोंच है कि पूरे प्रदेश का विकास हो, जब बहन मायावती जी ने जब अपने संतों गुरुओं का स्मारक बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने न्यायालय में पीआईएल डालना शुरू किया, हम लोगों ने 101 पीआईएल का सामना किया, लेकिन कभी हम लोग हारे नहीं। बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा जीतने का काम किया, और एक भव्य स्मारक लखनऊ में बन कर तैयार हुआ। ऐसा स्मारक पूरे विश्व में देखने को नहीं मिला, स्मारक के अलावा साढ़े 29 हजार अम्बेडकर गांव का उन्होंने समग्र विकास किया, 29 हजार प्राइमरी स्कूल और साढ़े 5 हजार जूनियर स्कूल बनाने का काम हमारी सरकार में हुआ, एक दर्जन से ज्यादा यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बहन जी की सरकार ने बनाने का काम किया, लखनऊ में अरबी फारसी और विकलांग जनों के लिए यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया।इस दौरान उन्होंने सभी से बसपा की सरकार पुनः बनाने की अपील की।