यूं तो नए साल का आगाज लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर काम अलहदा अंदाज में करते हैं,कुछ ऐसे ही अंदाज में ऑर्ट ऑफ लिविंग ने नए साल का पहला दिन अपने-अपने परिवारों द्वारा भुला-बिसरा गए वृद्धजनों के साथ वृद्धाश्रम में मनाया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना थी आर्ट आफ लिविंग, संतकबीरनगर की महिला शाखा “संजीवनी” की।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री रविशंकर जी के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन व गुरु-पूजा से हुई,तत्पश्चात वृद्धाश्रम के वासियों के साथ ॐ नमः शिवाय,रामा हो रामा सहित विभिन्न भजनों के गायन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया तथा सभी लोग वृद्धाश्रम के वासियों के साथ खूब नाचे गाए।आध्यात्मिकता से भरपूर माहौल में लोगों का उत्साह देखने लायक था
इसके बाद सभी ने साथ में बैठकर ध्यान भी किया
सभी ने मिलकर नए वर्ष की खुशियां वृद्धजनों के साथ केक काटकर मनाईं
इस अवसर पर वृद्धाआश्रम में वस्त्रों की धुलाई की समस्या को देखते हुए एक वाशिंग मशीन के साथ गर्म वस्त्रों के साथ बिस्कुट व नमकीन आदि का सहयोग किया गया। आर्ट आफ लिविंग तथा “संजीवनी”ग्रुप के सभी लोगों ने सभी वृद्धजनों के साथ बैठकर जलपान किया तथा खुशियां मनाईं।
ऑर्ट ऑफ लिविंग परिवार को अपने साथ नव-वर्ष उत्सव मनाता देखकर वृद्धाश्रम वासी काफी खुश और प्रसन्न चित्त दिखे और उनलोगों ने अपना आशीर्वाद भी दिया*
इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग परिवार के प्रशिक्षक श्री अमित जैन, “संजीवनी” ग्रुप की सदस्य रितु जैन, मीनू जैन, श्वेता जैन, ममता जैन, मंजू अग्रहरि, नमिता चड्ढा,अनीता खत्री, वंदना गुप्ता,संध्या गुप्ता,पिंकी खत्री, शिवांगी खत्री, उषा जैन तथा विनीत चड्ढा, श्रवण कुमार अग्रहरि, सुनील गुप्ता,आभास चड्ढा,समीप चड्ढा, रोहन जैन,संजय कुमार आदित्य जैन आदि की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर काफी लोग उपस्थित रहे।