“आफताब” के प्रयास से ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान
दशकों से की जा रही मांग को BSP के “आफताब” ने किया पूरा।
बदहाल “अगया” “कैथवलिया” मार्ग की सूरत को अब बदलेंगे “आफताब”
जिस मार्ग पर पैदल चलना था मुश्किल,अब “आफताब” के प्रयास से उसपर फर्राटा भरेंगे वाहन।
बसपा प्रत्याशी आफताब आलम के इस कार्य की चारों ओर हो रही प्रशंसा-अब्दुल अजीम
“आफताब” के इस कार्य की ग्रामीण कर रहे हैं प्रसंशा।
संतकबीरनगर- ग्रामीणों की वर्षों की मांग को पूरा करने का बीड़ा अब BSP खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या ने उठा लिया है जिससे ग्रामवासियों समेत स्थानीय निवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।आप को बता दें कि सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत अगया- कैथवलिया का मुख्य मार्ग दशकों से काफी बदहाल था और ग्रामीणों द्वारा इसके पुनः निर्माण की मांग दशकों से की जा रही थी जिसको जिम्मेदारों द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा था ।जब इसकी खबर बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों समेत स्थानीय निवासियों को इस प्रमुख समस्या से निजात दिलाने की ठान ली और इस मार्ग के पुनः निर्माण का बीड़ा अपने स्तर से खर्च कर बनवाने का निश्चय किया।
सोमवार को आफताब आलम के निर्देश पर पूर्व बसपा जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने इस मार्ग का निरीक्षण कर कार्य शुरू करवा दिया तथा जीर्ण-शीर्ण मार्ग को सही कराया जाने लगा। ग्रामीणों द्वारा इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा की जाने लगी है।इस दौरान अब्दुल अजीम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार इस मार्ग को सही कराने का निर्णय कर बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने सराहनीय कार्य किया है उन्होंने कहा कि जो काम मौजूदा जनप्रतिनिधियों को कराना था वह काम अब आफताब आलम द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर अली असगर खान,मुहम्मद तलहा,इरफान अहमद,अब्दुल अलीम,वीरू सिंह, इरशाद अहमद,जुनेद अहमद आदि मौजूद रहे।