किसानों को समृद्ध बनाना मोदी व योगी का सपना: विधायक प्रतिनिधि
बेरोजगारों को रोजगार देना PM,CM का सपना : सुनील पासवान
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग गोरखपुर मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को एनेक्सी भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय और विशिष्ट अतिथि बांसगांव विधायक के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का एक दिवसीय मंडलीय जागरूकता कार्यक्रम में सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय और बांसगांव विधायक के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने फिता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर लगे स्टाल का निरीक्षण किए। इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा की मोदी व योगी का किसानों को समृद्ध बनाना ही सपना है। वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर अधिक से अधिक पैदावार होगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी। कृषि विभाग द्वारा संचालित और सूक्ष्म उद्योग लगाने पर 40 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी देकर बेरोजगार उद्यमियों को रोजगार देना ही PM व CM का सपना है। इस योजना द्वारा तकनीक ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण तथा हैंड होल्डिंग सहायता सेवाओं के मध्य से उद्यमियों की क्षमता, प्रायोगिक उन्नयन के लिए सूक्ष्म खाद्य उद्यमियों को ऋण दिलाना आदि है। इसे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। शीतल पांडेय पांडेय ने कहा कि कृषि खुशहाली का रास्ता गांव से होकर जाता है। एक जिला दो उत्पाद। इसमें टोराकोटा और काला नमक चावल आता है।इन सभी उत्पादों पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी, राजकीय प्रसंस्करण के प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव, लीड बैंक प्रबंधक राम अधार सोनकर,जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह,जिला कृषि अधिकारी संजय यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर सी चौधरी, डॉ एस पी सिंह, डॉ अजित श्रीवास्तव,प्रभारी राजकीय उद्यान विजय प्रकाश शुक्ल निदेशालय अधिकारी मुनीश ने विस्तृत रूप से किसानों को बताए। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व अपर कृषि अधिकारी राम अवध यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, किसान उपस्थित रहे।