डॉ० भीमराव अंबेडकर हम सबके आदर्श : कमलेश पासवान
सांसद बांसगांव ने लोकसभा में राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का किया समर्थन
कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं कि राष्ट्रपति अभिभाषण बोलने के लिए अवसर दिए हैं। जहां हम आजादी के 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं वहीं सबसे बड़ी महामारी कोविड 19 से गुजर रहे हैं। नेता सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती मनाई गई है। महामारी में देश की अर्थ एवं खाद्यान्न व्यवस्था चरमरा गई थी। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश में चिकित्सा और खाद्यान्न को कुशलता पूर्वक निपटने का प्रयास किया गया। देश के 130 करोड़ लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाया गया। 20 लाख करोड़ रुपए की मदद राहत कोष में मदद किया गया। मोदी सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम किया है।कोविड के दूसरी लहर में ऐसा कोई परिवार नहीं रहा जो किसी अपने को नहीं खोया। प्रधानमंत्री ने कोविड से सबको उबारने का काम किए हैं। स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद आती है कि सन् 1917 में जब बनारस गए थे तो स्वच्छता का बात किए बात किए थे तो उन्हीं के लोगों ने उनका उपहास किया था। उसके बाद किसी ने स्वच्छता की बात की तो प्रधानमंत्री ने। सभी लोगों ने सफाई करने का कार्य किया। किसी भी दलित और वंचितो का मदद करना सिखाया है तो प्रधानमंत्री ने सिखाया है। शौचालय, आवाज, शुद्ध पानी और उज्वला योजना का लाभ मोदी ने दिया है।जो पहले हो जाना चाहिए था।हम जिस बल पर सरकार बना कर नियम बना कर आते हैं जुमला रह गया। गरीब हटाओ। गरीब तो हट गये लेकिन गरीबी नहीं हटी। हमारे समाज का किसी ने सुधि ली तो प्रधानमंत्री ने ली। कुंभ मेले का मोदी और योगी के सफल नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया।मेला सम्पन्न हुआ तो प्रधानमंत्री ने उनका अभिनंदन किया जो शौचालयों को साफ करते थे। काशी विश्वनाथ मंदिर का कारीडोर बनकर तैयार हुआ तो पूरे देश के लोगों ने इसका सराहना किया। मोदी सरकार के आखरी व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।रेल, अस्पताल, रोड, विद्युतीकरण का विकास योगी सरकार में जो हुआ है वो पहले कभी नहीं हुआ। चुनाव आया तो अखिलेश जुमुलेबाजी करने लगे। कानून व्यवस्था की बात करें तो डॉ भीमराव अम्बेडकर की जरुर याद आती है। डॉ अंबेडकर ने संविधान इसलिए लिखा था कि कानून का राज हो सके। डॉ भीमराव अम्बेडकर को हम लोग अपना आदर्श मानते हैं। सही मानें में अंबेडकर को प्रधानमंत्री ने सम्मान दिए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी ने कानून की स्थापना की है। इस सरकार में गुंडा माफिया जेल में हैं या प्रदेश से बाहर है या निश्चित तौर पर ऊपर हैं। मोदी सरकार ने असली हकदार को उनका हक दिया है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस आदमी पर गर्व करता हूं। दलितों का इतिहास 3 हजार साल से जान रहे हैं मैं इस जेंटलमैन पर गर्व कर रहा हूं लेकिन ये गलत पार्टी में है। कमलेश पासवान ने कहा कि मैं ग़लत पार्टी में नहीं हूं। मैं बताना चाहता हूं कि आप की पार्टी, आप की दादी आप के पिता और कांग्रेस पार्टी का जो नीति रहा है आज तक समाज में फूट डालो और राज करो का रहा है आपके सरकार में गरीब हटा दिये गये परन्तु गरीबी नही।