संतकबीरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशिता का दावा करने वाले युवा बीजेपी नेता को जब टिकट नही मिला तब ये कयास लगाए जाने लगे थे कि वो किसी अन्य दल से चुनावी मैदान में नज़र आएंगे। स भाजपा से अंकुर राज तिवारी को टिकट मिलने के बाद युवा नेता वैभव के समर्थकों में और यूं कहें तो खुद वैभव चतुर्वेदी भी शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से खुश नही दिखे थे। एक दिन पहले अपने कैम्प कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जन आभार यात्रा निकालने की बात कहने वाले वैभव चतुर्वेदी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा था कि चुनाव लड़ने या न लड़ने के सम्बंध में वो जनता से रायशुमारी करेंगे तथा यात्रा के समापन पर वो माता समय मन्दिर पर बड़ा एलान करेंगे। उनका यह जन आभार यात्रा जन आधार यात्रा के रूप में उस वक्त तब्दील होता दिखा जब वो माता समय मां मन्दिर की तरफ मोती चौराहे से जा रहे थे, सत्यमेव टाइम्स न्यूज़ के कैमरे में कैद इन तस्वीरों की आप भी देखिये, ये तस्वीरें शहर कोतवाली क्षेत्र के मोती चौराहे से लगायत बैंक चौराहा, गोला बाजार होते हुए मेंहदावल चौराहे पर स्थित माता मंदिर की जहाँ हजारों की संख्या में युवा उनके नाम का जयकारा लगेगा रहें हैं, इस दौरान तकरीबन दो घण्टे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई थी, ट्रैफिक पुलिस भी हलकान थी और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू बनाना उसके लिए एक बड़ी चुनौती थी, मोती चौराहे से वैभव के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो माता समय मां मन्दिर तक चलता रहा, एक युवा नेता के पीछे हजारों युवाओं की भीड़ ने कोविड नियमों और आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई, भीड़ के जूनून के आगे यहां पुलिस नियमों का कड़ाई से पालन नही करा पाई, पुलिस हर चौराहे पर असहाय की स्थिति में बनी रही। ख़ैर जन आभार यात्रा के अंतिम पड़ाव यानी समय माता मंदिर पहुंच वैभव चतुर्वेदी ने मीडिया को जो बयान दिया वो सभी को चौंका दिया, लगभग 22 घण्टे के सस्पेंस के बाद आज जब उन्होंने मंदिर के अंदर जो एलान किया वो किसी के गले उतरा नही, उनके समर्थक भी हतप्रभ रह गए।, लोग ये कयास लगाए कर चल रहे थे कि वैभव बड़ा एलान करते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे, पर ऐसा कुछ नही हुआ! मन्दिर परिसर में युवाओं के बड़े रेले के साथ पहुंचे वैभव चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव लड़ने के सवाल पर हाथ खड़ा करते हुए कहा कि वो भाजपा के एक अनुशासित सिपाही है और पार्टी के हर निर्णय को स्वीकार करते हैं। अपने बयान में उन्होंने सीटिंग M. L. A. की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 4 वर्षों से जो द्वेष की राजनीति खलीलाबाद की जनता ने देखा है उसे फिर न देखना पड़े,पुनः विधानसभा में ऐसे लोग स्थापित न होने पाए, इस विधानसभा में जो लोग नफरत की राजनीति करते है वो अब न करने पाए..इसलिए वो पार्टी को और मजबूत करते हुए 2022 में आदरणीय योगी जी महाराज की सरकार बनाने में अपना योगदान बढ़चढ़ कर देंगे और जो युवा मेरे साथ खड़े थे उनको आभार करने के लिए उनको धन्यवाद करने के लिए आज ज़न आभार यात्रा निकाली। ये जन आभार यात्रा ज़न आधार यात्रा के रूप में परिवर्तन हो गई ये साबित कर दिया कि जनाधार किस नेता के पास है! किसी परिणाम की चिंता किए हुए बगैर ऐसे अतातायी लोग विधानसभा में न स्थापित हो पाए इसलिए आखिरी अल्टीमेटम देते हुए और भाजपा को कोई न नुक़सान न होने पाए इसलिए य़ह फैसला लिया
वैभव चतुर्वेदी का अपने हर बयानो में सीटिंग एम एल ए को टारगेट करना कहीं न कहीं इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो जय नामी सुनामी को हर हाल में रोकना चाहतें हैं, दोनों के बीच वर्चस्व को पुरानी लड़ाई किसी से छिपी नही, पूरा ज़िला दोनो के बीच जारी अदावत की तपिश को बखूबी जानता है और समझता है। लगातार संघर्षो, पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का इनाम वैभव भले ही न पाए हो पर मौजूदा हालात में समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार सीटिंग विधायक को हराने पर उन्होंने खास फोकस करते हुए उपरोक्त बयान मीडिया को जारी कर पार्टी हित मे कार्य करने का एलान किया। जिसके कई मायने राजनैतिक गलियारों में लगाये जाने शुरू हो गए है, आप भी सुनिए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी का वो बयान जिसमें वो बार बार बस एक ही व्यक्ति विशेष के खिलाफ हमला बोलते नजर आए