सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है                 BSP प्रत्याशी"आफताब" के पक्ष में मिल रहा है जबरदस्त जनसमर्थन   मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा,जनता को आ रहा है पसंद। रविवार को उजियार क्षेत्र के ऊचहरांकला,पुरवा,वासिन,निपनिया,कोईलसा तथा पिडवा समेत अन्य गांवों में "आफताब" ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क।   युवाओं को रोजगार तथा बंद पड़े उद्योग धंधों को शुरू करना ही मेरी प्राथमिकता-आफताब जनता का वोट लेकर जनता को धोखा देने वालों से रहें सावधान-आफताब जर्जर सड़कों की हालत बदलना तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना ही उनका प्रयास-आफताब आलम प्रदेश का विकास और सु:शासन सिर्फ बसपा सरकार में-आफताब   संतकबीरनगर-मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा आमजन की आवाज विधानसभा में बेहतर ढंग से गूंजे यही मेरा प्रयास है।उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने तप्पा उजियार क्षेत्र के ऊचहरा कलां,भरवलियामेहर अली,वासिन,पुरवा,कोईलसा तथा पिडवा समेत अन्य गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं।आफताब आलम ने कहा कि वह लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है़।आफताब आलम ने कहा कि आज प्रदेश को सुरक्षा और विकास सिर्फ बसपा सरकार में ही मिल सकती है। इस दौरान‌ आफताब आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है आप लोग अब तक सभी सरकार को करीब से देख चुके हैं बहुजन समाज पार्टी के अलावा सभी दलों ने आप लोगों को लुभावने नारों के द्वारा यहां की सम्मानित जनता के साथ उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को मूर्ख बनाकर अपना हित साधने का कार्य कर रहे हैं तथा जनहित को‌ परे रख दिया गया है। आफताब आलम ने कहा कि वहीं बहन कुमारी मायावती जी के कुशल नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्व समाज के हित को देखते हुए अनेकों जन कल्याण के बड़े-बड़े कार्य किए परंतु उनके कार्यों को अनदेखा करके मीडिया के द्वारा उन कार्यों को अपने शासनकाल में किए कार्यों का ढिंढोरा पीट कर आज जनता को दिग्भ्रमित करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है।आफताब आलम ने कहा कि जर्जर सड़कों की हालत सही हो,बंद पड़े उद्योग धंधे चालू हों, स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर तथा युवाओं‌ के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार का प्रबंध हो यही उनका प्रयास है। इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,राम तिलक गौतम,शाहिद हुसेन,अब्दुल‌ वहीद,मौलाना मो.हुसेन,प्रधान कलीम अंसारी,प्रधान इल्तिजा हुसेन,प्रधान इरशाद अहमद,शायर असद बस्तवी,वसीम खान,नरेन्द्र कुमार,गुड्डू पठान, मोहम्मद करीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

“आफताब” के व्यक्तित्व से प्रभावित हो रहे सभी वर्गों के लोग

 

 

 

 

 

 

 

 

BSP प्रत्याशी”आफताब” के पक्ष में मिल रहा है जबरदस्त जनसमर्थन

 

मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा,जनता को आ रहा है पसंद।

रविवार को उजियार क्षेत्र के ऊचहरांकला,पुरवा,वासिन,निपनिया,कोईलसा तथा पिडवा समेत अन्य गांवों में “आफताब” ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क।

 

युवाओं को रोजगार तथा बंद पड़े उद्योग धंधों को शुरू करना ही मेरी प्राथमिकता-आफताब

जनता का वोट लेकर जनता को धोखा देने वालों से रहें सावधान-आफताब

जर्जर सड़कों की हालत बदलना तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना ही उनका प्रयास-आफताब आलम

प्रदेश का विकास और सु:शासन सिर्फ बसपा सरकार में-आफताब

 

संतकबीरनगर-मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा आमजन की आवाज विधानसभा में बेहतर ढंग से गूंजे यही मेरा प्रयास है।उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने तप्पा उजियार क्षेत्र के ऊचहरा कलां,भरवलियामेहर अली,वासिन,पुरवा,कोईलसा तथा पिडवा समेत अन्य गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं।आफताब आलम ने कहा कि वह लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है़।आफताब आलम ने कहा कि आज प्रदेश को सुरक्षा और विकास सिर्फ बसपा सरकार में ही मिल सकती है।
इस दौरान‌ आफताब आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है आप लोग अब तक सभी सरकार को करीब से देख चुके हैं बहुजन समाज पार्टी के अलावा सभी दलों ने आप लोगों को लुभावने नारों के द्वारा यहां की सम्मानित जनता के साथ उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को मूर्ख बनाकर अपना हित साधने का कार्य कर रहे हैं तथा जनहित को‌ परे रख दिया गया है।
आफताब आलम ने कहा कि वहीं बहन कुमारी मायावती जी के कुशल नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्व समाज के हित को देखते हुए अनेकों जन कल्याण के बड़े-बड़े कार्य किए परंतु उनके कार्यों को अनदेखा करके मीडिया के द्वारा उन कार्यों को अपने शासनकाल में किए कार्यों का ढिंढोरा पीट कर आज जनता को दिग्भ्रमित करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है।आफताब आलम ने कहा कि जर्जर सड़कों की हालत सही हो,बंद पड़े उद्योग धंधे चालू हों, स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर तथा युवाओं‌ के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार का प्रबंध हो यही उनका प्रयास है।
इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,राम तिलक गौतम,शाहिद हुसेन,अब्दुल‌ वहीद,मौलाना मो.हुसेन,प्रधान कलीम अंसारी,प्रधान इल्तिजा हुसेन,प्रधान इरशाद अहमद,शायर असद बस्तवी,वसीम खान,नरेन्द्र कुमार,गुड्डू पठान, मोहम्मद करीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!