सिद्धार्थनगर।निवर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के अनुगामी कोल्ड फ्रंट (शीताग्र) के प्रभाव से सतही स्तर पर उत्तर पश्चिमी पर्वतीय हिमालयीय क्षेत्रों तथा उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी एवं रेगिस्तानी क्षेत्रों से आने वाली अपेक्षाकृत शुष्क एवं ठंडी उत्तरी पश्चिमी हवाओं एवं आसमान साफ होने से रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन (रेडिएशन कूलिंग) के कारण 5 फरवरी को इसमें तेज़ी से गिरावट आई। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 फरवरी की सुबह सिद्धार्थनगर का न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहकर 7.7 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया; जबकि इसी दौरान दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस नीचे 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे जनपद में अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की स्थिति कायम रही। इस दौरान दिन की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत तथा न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 77% के आस पास रही। अतुल कुमार सिंह प्रभारी, राज्य कृषि मौसम केंद्र आई. एम. डी. लखनऊ ने बताया कि रविवार को हवा का वेग 11-12 किमी./घँटा (दक्षिणी-पश्चिमी) रहा।आगामी 8 फरवरी तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन न होने तथा निचले क्षोभमंडल में स्थिरता बनी रहने से कोहरे के घनत्व में कोई विशेष परिवर्तन न होने की संभावना के चलते कोल्ड डे/शीत दिवस की परिस्थितियाँ बनी रहने की संभावना है।