सिद्धार्थनगर-जनपद सिद्धार्थ के तहसील डुमरियागंज अन्तर्गत ग्राम बहेरिया में 5 दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल छाया दिखाई दिया। वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ी।
कार्यक्रम की तैयारी सुबह से शुरू हुई। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। महिलाएं भी कलश लिए वहां पहुंचने लगी। दोपहर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति गीतों के बीच आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल लोग नाचते गाते जयकारा लगाते तो पीछे कलश लिए महिलाएं आगे बढ़ रही थीं। ग्राम बहेरिया के मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण से कलश यात्रा शुरू होकर हजिरवा बूढ़ी राप्ती नदी तट पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। फिर यहां से यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां पर विधि विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया। मीडिया से बात करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी श्री विश्वनाथ दास जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कथावाचक अयोध्या धाम से आए हुए श्री धीरेंद्र जी महाराज कथा का रसपान कराएंगे कार्यक्रम आज रविवार को कलशयात्रा से लेकर सोमवार को गौरी गणेश पूजन व मंगलवार को मूर्ति जलाधिवाश , बुधवार को मूर्ति मिलाप और गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया है।