World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर लगातार वाहनों के चोरी की घटनाएं जिले में आये दिन होने से पुलिस विभाग ने अपने रुख शक्त कर लिए है लेकिन चोरी की घटना अभी भी देखने को मिल रही है जिस को लेकर पुलिस विभाग ने सख्त दिशा निर्देश किया कि चोरों पर अंकुश लगाकर इसको रोका जाए जिसका संज्ञान लेते हुए एस ओ जी टीम ने थाना त्रिलोकपुर के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर आज सुबह 2बजकर 35 मिनट पर वाहन चेकिंग बिस्कोहर तिराहे पर कर रहे थे तभी मंगल बाजार की तरफ से चार संदिग्ध आते दिखे पूछताछ करने पर सही जवाब नही मिला कड़ाई करने पर पता चला कि चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम है नई गाड़ियों के दस्तावेज मांगने पर कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहे पकड़े जाने पर चोरों के पास से 12 आदत मोटरसायकिल एक आदत देशी तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद किया पकड़े गए चोर में पंकज गुप्ता पुत्र झिनक निवासी बिस्कोहर, रमन पुत्र रामनिवास सैनी ग्राम बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर के हैं। पूछताछ में दो अन्य के नाम भी सामने आए जिसमे लियाकत पुत्र मोहर्रम अली बिस्कोहर मुकेश सैनी पुत्र दिनेश निवासी सोहना थाना त्रिलोकपुर भी सामने आए।

सिद्धार्थनगर-पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

सिद्धार्थनगर लगातार वाहनों के चोरी की घटनाएं जिले में आये दिन होने से पुलिस विभाग ने अपने रुख शक्त कर लिए है लेकिन चोरी की घटना अभी भी देखने को मिल रही है जिस को लेकर पुलिस विभाग ने सख्त दिशा निर्देश किया कि चोरों पर अंकुश लगाकर इसको रोका जाए जिसका संज्ञान लेते हुए एस ओ जी टीम ने थाना त्रिलोकपुर के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर आज सुबह 2बजकर 35 मिनट पर वाहन चेकिंग बिस्कोहर तिराहे पर कर रहे थे तभी मंगल बाजार की तरफ से चार संदिग्ध आते दिखे पूछताछ करने पर सही जवाब नही मिला कड़ाई करने पर पता चला कि चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम है नई गाड़ियों के दस्तावेज मांगने पर कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहे पकड़े जाने पर चोरों के पास से 12 आदत मोटरसायकिल एक आदत देशी तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद किया पकड़े गए चोर में पंकज गुप्ता पुत्र झिनक निवासी बिस्कोहर, रमन पुत्र रामनिवास सैनी ग्राम बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर के हैं। पूछताछ में दो अन्य के नाम भी सामने आए जिसमे लियाकत पुत्र मोहर्रम अली बिस्कोहर मुकेश सैनी पुत्र दिनेश निवासी सोहना थाना त्रिलोकपुर भी सामने आए।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!