World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साईकिल दिया गया। उरुवां थाना क्षेत्र के भरवलीया करन गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति के उपाध्यक्ष विभव कुमार ने लक्ष्मी पुत्री लाल बहादुर निवासी नराईचपार को साईकिल दिया। इस अवसर पर विभव कुमार ने कहा कि धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा गरीब घर के बच्चों को पढ़ई-लिखाई, शादी-विवाह, बीमारी में उपचार के लिए और किसी भी तरह की परेशानी में हर संभव मदद करेगा और कहा कि गरीब घर के महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस अवसर पर सेनि. कर्नल राम आसरे मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, परशुराम यादव,अयूब वहीदुल्ला खां, ओसामा, सूरज तिवारी, सुनील तिवारी, विशीत श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

गरीब घर के महिलाओं को हर संभव मिलेगा सहयोग: विभव कुमार

 

धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साईकिल दिया गया।

उरुवां थाना क्षेत्र के भरवलीया करन गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति के उपाध्यक्ष विभव कुमार ने लक्ष्मी पुत्री लाल बहादुर निवासी नराईचपार को साईकिल दिया। इस अवसर पर विभव कुमार ने कहा कि धर्म चन्द्रिका मानव सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा गरीब घर के बच्चों को पढ़ई-लिखाई, शादी-विवाह, बीमारी में उपचार के लिए और किसी भी तरह की परेशानी में हर संभव मदद करेगा और कहा कि गरीब घर के महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस अवसर पर सेनि. कर्नल राम आसरे मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, परशुराम यादव,अयूब वहीदुल्ला खां, ओसामा, सूरज तिवारी, सुनील तिवारी, विशीत श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!