संतकबीरनगर– क्या आप अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाने के बारे में सोच रहे हैं? जाहिर है आपके पास इससे संबंधित कई सवाल होंगे, जैसे कौन से स्कूल में भेजें, कौन सा बोर्ड चुने, कौन सा पाठ्य क्रम अर्थात सिलेबस चुने जो आपके बच्चे के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे तमाम सवालों का जबाब जानने और अपने बच्चे की बेहतरी और उसके बेहतरीन शिक्षा के लिए हमारे संवाददाता पंकज गुप्ता आज जिले के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक जिला मुख्यालय पर स्थापित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी पहुंचे जहां एंट्रेंस एक्जाम चल रहे थे। अपने पाल्यो का एंट्रेंस एग्जाम दिलाने आये अभिभावकों से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो उन लोगों ने बताया कि अपने बच्चे के भविष्य को लेकर हम सबके मन मे जो अनगिनत सवाल उठ रहे थे वो यहाँ आकर समाप्त हो गए। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को लेकर हम सब अब कत्तई परेसान नही हैं। आधु निक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाओं के साथ सूर्या एकेडमी मॉर्डन एजुकेशन के साथ बच्चों में संस्कार की शिक्षा एवं उनके रुचियों के मुताबिक खेलकूद विषय मे उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढाने की सोंच के साथ शैक्षिक सत्र की शुरुआत मार्च 2022 की शुरुआत करने जा रहा है
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा कभी न डूबने वाला सूर्य हैं, जो अपनी रोशनी से चारों तरफ उजाला कर देता है। विद्यार्थियों के उत्तम शिक्षा देने की संपूर्ण सुविधाएं इस विद्यालय में उपलब्ध है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इसी क्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक श्रेष्ठ और कुशल शिक्षक प्रभावशाली वक्ता, आत्मविश्वासी व अच्छा सलाहकार होता है जिसमें निर्देशन व नेतृत्व का ज्ञान और प्रेरित करने की क्षमता होती है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के अवरोध के बाद नवीन सत्र 2022-23 पूरे उत्साह के साथ प्रारंभ होगा। *दिनांक 08 मार्च 2022 दिन मंगलवार से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी । जो भी अभिभावक अपने पाल्य का पंजीकरण/ प्रवेश नहीं लिए हैं, वे विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। अगली प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मार्च 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी।
इस प्रवेश परीक्षा का सफल निर्देशन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री नितेश द्विवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, संजीत राव, अष्टभुजा त्रिपाठी, राकेश चौधरी, शिवचरन पांडेय एवं शिक्षिका तपस्या रानी सिंह, बबीता त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, अंकिता सिंह, शिवा मिश्रा इत्यादि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।