World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां-ब्लाक मुख्यालय में तैनात तकनीकी सहायक (टीए.) राकेश चौधरी लगभग दो माह से बिना किसी कारण गायब हैं जिसपर खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया है कि तकनीकी सहायक राकेश चौधरी विगत दो माह से विकास खंड में अनुपस्थित हैं।जोकि एक कर्मचारी का अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता का घोतक है।खंड विकास अधिकारी ने नोटिस के माध्यम से उक्त तकनीकी सहायक को दो दिनों के भीतर स्प्ष्टीकरण देने का निर्देश दिया है तथा संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

बिना कारण दो माह से गायब हैं टीए.बीडीओ.ने मागां स्पष्टीकरण

 

 

सेमरियावां-ब्लाक मुख्यालय में तैनात तकनीकी सहायक (टीए.) राकेश चौधरी लगभग दो माह से बिना किसी कारण गायब हैं जिसपर खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया है कि तकनीकी सहायक राकेश चौधरी विगत दो माह से विकास खंड में अनुपस्थित हैं।जोकि एक कर्मचारी का अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता का घोतक है।खंड विकास अधिकारी ने नोटिस के माध्यम से उक्त तकनीकी सहायक को दो दिनों के भीतर स्प्ष्टीकरण देने का निर्देश दिया है तथा संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!