सेमरियावां-ब्लाक मुख्यालय सेमरियावां में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास का प्रयास किया गया । सुबह जब इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक कर्मियों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसपर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।ब्लाक मुख्यालय सेमरियावां में मनरेगा कार्यालय के पीछे स्टोर रूम है जिसमें पुराने सामान रखे जाते हैं।मंगलवार को भोर में लगभग चार से पांच बजे अज्ञात चोर पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुस गये इस दौरान चोर अपने साथ ठेला भी लाए थे।इस दौरान स्टोररूम में रखी पुरानी बैटरियों को चोर निकालकर ठेले पर रखने लगे।उक्त बैटरियां यूपीएस में लगने वाली थीं जोकि सर्वर को मैनेज करती है लेकिन इस वक्त प्रयोग में नहीं हैं।
वहीं पीछे बन रहे सीएससी सेंटर में कार्य करने वाले मजदूरों ने इस दौरान चोरी का प्रयास करते चोरों को देख लिया और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल 112 के कर्मियों को देखकर चोर ठेले पर लदी बैट्री को छोड़कर फरार हो गये।इस सुबह सूचना पाकर मौके पर खंड विकास अधिकारी हरिपूजन सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।जिसपर मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी।हालांकि चोर अपने प्रयास में सफल तो नहीं पाए तो लेकिन ब्लाक मुख्यालय में चोरी का प्रयास से जरूर चोरों के बढ़ते हौसलों का पता चलता है।वहीं इस इस संबंध में एसओ.दुधारा सर्वेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है तथा जांच जारी है।मामले के फौरन पर्दाफाश की कोशिश की जाएगी।