सेमरियावां-शिक्षा ही सफलता की कुंजी है इसलिए शिक्षा को गले लगाएं तथा शिक्षा से हर घर को रोशन करें।सभी का एक-समान प्रयास होना चाहिए किकोई अशिक्षित न रहे।
मेहनत और संघर्षों से सफलता आपके कदम चूमेगी क्योंकि असफलता और बर्बादी हमेशा लापरवाही और आलस्य से आती है। उक्त विचार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली कारखी ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां में आयोजित वार्षिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री जफीर ने कहा कि हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करो, समय बर्बाद मत करो, दुनिया और परलोक दोनों ही दुनिया में सफलता हासिल करेंगे। मदरसे भी आधुनिक शिक्षा के मामले में आगे बढ़ रहे हैं। मदरसा के छात्र भी अन्य बच्चों की तुलना में सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।मेधा और योग्यता की कमी नही है।उत्साहपूर्वक पढ़ लिखकर आगे बढ़ें।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मौलाना मुनीर अहमद नदवी ने कहा कि हमेशा सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए।मोबाइल का इस्तेमाल शिक्षा की नवीन जानकारी के लिए उपयोग करें। जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, बुरी संगत से दूर रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसे के प्रमुख मौलाना मुहम्मद मुनीर नदवी और संचालन मौलाना गुफ़रान अहमद नदवी और अंजुमन-उल-इस्लाह के नाज़िम मुहम्मद इकराश ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत अबू मसूद दानिश द्वारा पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई।
मोहम्मद जीशान ने अपने साथियों के साथ मदरसा का गीत प्रस्तुत किया,इस दौरान प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरृस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में इनामुल्लाह और अबरार-उल-हक ने अपने शानदार,उत्साही भाषणों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
मोहम्मद इकराश मुहम्मद याकूब,मुहम्मद आसिम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुहम्मद जीशान और असदुल्लाह ने गायन प्रतियोगिता में जबकि इनामुल्ला और मुहम्मद आसिम ने उर्दू भाषण में प्रथम पुरस्कार जीता।
मोहम्मद असजद और मोहम्मद रफीक ने अपने साथियों के साथ सीरत रसूल अकरम की प्रतियोगिता और व्याकरण की प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते, जबकि मोहम्मद हंजाला, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद रफीक ने हदीस की प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
सफल छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु प्रमाणपत्र ,मोमेंटो और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हमीदुद्दीन चौधरी, अब्दुल हादी पटवारी, हाजी समीउल्लाह, मौलाना मुजीब-उर-रहमान कासमी, मौलाना मुहम्मद असलम, मौलाना अजीज अहमद मजाहेरी,अनवर आलम चौधरी, हाफिज बशीरुल्लाह,मुफ्ती मुहम्मद आसिम नदवी,कारी मुहम्मद मौलाना महमूद,अहमद कासमी नदवी,मौलाना जकी अहमद नदवी,मौलाना अनीस-उर-रहमान नदवी,कारी अजमतुल्लाह,मौलाना वली-उद-दीन नदवी,कारी अलाउद्दीन,मास्टर जमील अहमद,हाफिज अब्दुल बारी कय्यूमी,मौलाना सईद मजाहेरी,
अकबर अली,शाहनवाज मुनीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।