World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है सेमरियावां। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त के निर्देश पर न्याय पंचायत सेमरियावां में स्थित बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में शनिवार को हुई । इस बैठक में स्कूल चलो अभियान,नामांकन में वृद्धि,हाउस होल्ड सर्वे ,समयानुसार विद्यालय खोलने,समय सारिणी अनुसार कक्षा शिक्षण कार्य और घर घर जाकर आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हाकन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन और पूर्व छात्र के नामों का सत्यापन ,एमडीएम कंपोजीट,स्पोर्ट ग्रांट के उपभोग की सूचना मांगी गई। बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली , मो इरफान ,रवि चंद एआरपी, विनय मिश्र,शमा अजीज,मुबारक हुसैन,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,रजिया खातून,रमेश चंद,जर्रार अहमद,खुर्शीद जहां,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,इरफान अहमद ,नुजहत बतूल,बुशरा उमर आदि मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-शिक्षकों की बैठक में आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकित करने पर जोर

सेमरियावां। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त के निर्देश पर न्याय पंचायत सेमरियावां में स्थित बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में शनिवार को हुई ।
इस बैठक में स्कूल चलो अभियान,नामांकन में वृद्धि,हाउस होल्ड सर्वे ,समयानुसार विद्यालय खोलने,समय सारिणी अनुसार कक्षा शिक्षण कार्य और घर घर जाकर आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हाकन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन और पूर्व छात्र के नामों का सत्यापन ,एमडीएम कंपोजीट,स्पोर्ट ग्रांट के उपभोग की सूचना मांगी गई।
बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली , मो इरफान ,रवि चंद एआरपी, विनय मिश्र,शमा अजीज,मुबारक हुसैन,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,रजिया खातून,रमेश चंद,जर्रार अहमद,खुर्शीद जहां,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,इरफान अहमद ,नुजहत बतूल,बुशरा उमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!