सेमरियावां-विकास खंड के बाघनगर बाजार स्थित मु.इ.हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजित पिछले शैक्षिक सत्र के प्रतिभावान एवं टापर बच्चों को सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं हमारे आसपास मौजूद हैं और उन्हें निखारने में सभी को मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं बल्कि मेहनत के और संघर्षों के बदौलत ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अनुशासन बहुत जरूरी है।इस दौरान मुख्यरूप से शाहिद हुसेन,संचालक गुफरान आजम,जाहिद हुसेन,रामकेश,दिलीप कुमार,ज्योति कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
कक्षा 9-मो.अल्तमश-प्रथम,सुमैया बानो-द्वितीय,सूफिया खातून-तृतीय
कक्षा 8-अमान अहमद-प्रथम,कक्षा-7-शिवानी-प्रतम,खुशी मोदनवाल-द्वित्तीय,कक्षा 6-अजय कुमार-प्रथम,मनीष सोनी-द्वितीय,कक्षा 5-सबा परवीन-प्रथम,समीक्षा सोनी-द्धितीय,कक्षा 4-नेहा सोनी प्रथम,मो.असजद-द्वितीय,कक्षा 3-अक्सा अहमदी-प्रथम,उजमा खातून-द्वितीय,कक्षा 2-बरीरा खातून-प्रथम,आयशा अहमदी-द्वितीय एवं कक्षा 1 के प्रथम स्थान पर रहे शिवा कुमार को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्यातिथि को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।