महुली पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कर रही है हीलाहवाली
संतकबीरनगर-महुली थाना क्षेत्र के लहरी सुअरहा सीवान में स्थित खेत खतौनी में राधिका देवी के नाम से दर्ज है। लेकिन रात के अंधेरे में चोरी से कम्बाइन मशीन से फसल काटकर दूसरा कोई उठा ले गया। पीड़िता का बेटा मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी से लेकर थाने तक चक्कर लगाते लगाते थक चुका है। पुलिस दबंगो पर मुकदमा दर्ज नही कर रही है।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नीबाहोरिल निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र जय प्रकाश ने बताया कि उसकी मां राधिका देवी के नाम से लहरी सुअरहा में आराजी नम्बर 51 में 0.725 हे0 भूमि है। जिसका दाखिल खारिज हो चुका है। खतौनी में राधिका देवी का नाम दर्ज हो चुका है। खेत में गेंहू की फसल की बुवाई कराया था। फसल तैयार होने पर 20 अप्रैल की रात को चोरी से दबंग विपक्षीगण कम्बाइन मशीन से फसल को कटवा लिया। कटी फसल को वाहन पर लादकर उठा ले गए। सुरेंद्र कुमार के अनुसार सरकारी गनर की धौस दिखाकर विपक्षी उसे धमकी घुड़की दे रहे है। समस्या को लेकर वह एसपी से प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज करने की बात रखी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस दबंगो के खिलाफ करवाई करने में हीलाहवाली कर रही है। सुरेंद्र कुमार के अनुसार उल्टे ही पुलिस उसे नसीहत देकर तहसील मुख्यालय पर जाने की बात कह रही है। दबंगो को किसी तरह का कानूनी भय दिख रहा है। पुलिस की भी कार्यशैली ठीक नही है। विपक्षियों को बचा रही है।