हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत मामले का 24 घंटे भीतर ही खुलासा
संतकबीरनगर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के टेमा रहमत में स्थित निजी अस्पताल संस हॉस्पिटल में 24 घंटे पहले महिला कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार किया है। घटना के 24 घंटे भीतर ही हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बेहतरीन गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया है। घटना का मुख्य अभियुक्त अस्पताल संचालक रामजीत भारती इसी थाना क्षेत्र के चंगेरा मंगेरा गांव का रहने वाला है। आपको बता दें कि कल सुबह ही अस्पताल में नियुक्त कर्मी ममता की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी, मृतका बस्ती जिले के पहुरा गांव की रहने वाली थी। जिसके मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी दी। मामले में कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल और डीबीआर बरामद किया है। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इसी बीच वो दूसरे लड़के से बातचीत करने लगी जिससे नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया।