संतकबीरनगर-उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में रोजगार सेवकों मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर ईपीएफ.हेतु मानदेय में की जा रही कटौती का विरोध जताया।रोजगार सेवकों का कहना है कि उक्त जानकारी ईपीएफ कार्यालय में जमा की जा रही है तथा उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है।रोजगार सेवकों ने मांग की कि उनका बकाया मानदेय शीघ्र दिलाया जाए तथा ईपीएफ की राशि शीघ्र उनके युनिवर्सल खाते में जमा कराई जाए। उन्होंने मांग की कि मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम मनरैगा मजदूरों की हाजिरी के लिए रोजगार सेवकों को गुणवत्तापूर्ण तथा श्रेष्ठ एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना कोई डिमांड न लिया जाए तथा मस्टररोल पर भुगतान न किया जाए।जिस ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक नियुक्ति हैं वहां जियो टैग हेतु ग्राम रोजगार सेवक का रजिस्ट्रेशन किया जाए तथा किसी प्राइवेट अथवा प्रधान
,महिला मेट का रजिस्ट्रेशन न किया जाए।