कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र में बीते 13 मई की रात्रि को ढाबे पर पानी की बोतल लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है।आपको बतादें कि कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के पटियाली अलीगंज रोड पर स्थित ढाबे पर 13 मई की रात को ढाबा पर पानी की बोतल लेने गए नजदीकी अशोकपुर गाँब के रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति की ढाबा संचालक और उसके पुत्रों व भाई के द्वारा गोली मारकर हत्या करदी गई थी वही सभी हत्यारे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे ओर मृतक पंकज के पिता ने पंकज की हत्या के मामले में ढाबा संचालक उसके भाई और पुत्रो सहित 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।वहीं घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने पुलिस की 5 टीमो का गठन किया था और पुलिस ने आज नरथर रेलवे स्टेशन के पास से 4 आरोपियों में से दो आरोपी ढाबा संचालक राजवीर ओर उसका भाई सत्यवीर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है जिन्हें पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।