Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर-कोतवाली थाना खलीलाबाद के अंतर्गत मटिहना निवासी अजय कुमार सिंह के घर बीती 24 मई की रात को अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर गहनों समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी अजय कुमार सिंह ने दी गई तहरीर में कहा है कि उनका तथा भाई का परिवार पुश्तैनी गांव धनघटा थाना के रामपुर छितैनी में नौ दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहूति देने गये थे उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।पीड़ित के अनुसार चोरों द्वारा 20 ग्राम सोने का हार, छः नग सोने की अंगूठी,सोने की चेन,कान का टप्स,चांदी की पायल एवं घरेलू सामान समेत 49000 हजार की नकदी एवं उनके भाई के घर से 20 हजार की नकदी समेत सोने एवं चांदी के जेवर भी चोरों ने चुरा लिया।पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके जांच की तथा चोरों का पता लगाने में जुट गई है।

संतकबीरनगर-नकदी समेत गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

 

 

संतकबीरनगर-कोतवाली थाना खलीलाबाद के अंतर्गत मटिहना निवासी अजय कुमार सिंह के घर बीती 24 मई की रात को अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर गहनों समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी अजय कुमार सिंह ने दी गई तहरीर में कहा है कि उनका तथा भाई का परिवार पुश्तैनी गांव धनघटा थाना के रामपुर छितैनी में नौ दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहूति देने गये थे उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।पीड़ित के अनुसार चोरों द्वारा 20 ग्राम सोने का हार, छः नग सोने की अंगूठी,सोने की चेन,कान का टप्स,चांदी की पायल एवं घरेलू सामान समेत 49000 हजार की नकदी एवं उनके भाई के घर से 20 हजार की नकदी समेत सोने एवं चांदी के जेवर भी चोरों ने चुरा लिया।पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके जांच की तथा चोरों का पता लगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!