Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली इलाके में मेंथा ऑयल के कुए में उतरने से दो युवकों की मौत हो गई मामला सोरों कोतवाली के नगला भूतल का है ग्रामीणों के मुताबिक नगला भूतल के रहने वाले रामसनेही और संजीव गांव में ही बने मेंथा ऑयल के प्लांट के कुए की सफाई के लिए नीचे उतरे थे नीचे उतरते ही दोनों युवक कुएं में ही मूर्छित हो गए आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना पाकर सोरों कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई कासगंज जिला अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक एसपीएस सिद्धू के मुताबिक दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी और यहां मृत अवस्था में लाए गए थे सीएमएस के मुताबिक मेंथा ऑयल के टैंक बंद होने के कारण टैंक में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन जाती है इसके चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं ,इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।  

कासगंज-मेंथा ऑयल के कुएँ में उतरने से दो युवकों की मौत_रिपोर्ट-विवेक रॉय 

 

कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली इलाके में मेंथा ऑयल के कुए में उतरने से दो युवकों की मौत हो गई मामला सोरों कोतवाली के नगला भूतल का है ग्रामीणों के मुताबिक नगला भूतल के रहने वाले रामसनेही और संजीव गांव में ही बने मेंथा ऑयल के प्लांट के कुए की सफाई के लिए नीचे उतरे थे नीचे उतरते ही दोनों युवक कुएं में ही मूर्छित हो गए आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना पाकर सोरों कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई कासगंज जिला अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक एसपीएस सिद्धू के मुताबिक दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी और यहां मृत अवस्था में लाए गए थे सीएमएस के मुताबिक मेंथा ऑयल के टैंक बंद होने के कारण टैंक में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन जाती है इसके चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं ,इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!