राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हीला हवाली के बाद मामले की पीड़ित मां के बेटे ने सीएम से की शिकायत
सिद्धार्थनगरl डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम रमवापुर जगत राम की एक महिला पिछले 3 वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी जमीन की पैमाइश के लिए परेशान हाल है उसके परिजन तहसील का चक्कर लगाकर थक हार कर अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री के जरिए पत्र भेजकर की हैl
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम रमवापुर जगतराम निवासनी श्रीमती कृष्णा देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया कि उसके पति का जल्द ही स्वर्गवास हुआ है किसी तरह से वह अपना जीवन यापन कर रही है उसकी आराजी संख्या 175 की पैमाइश के लिए वर्ष 2019 मे एसडीएम डुमरियागंज के यहां दावा दाखिल किया जिस पर पैमाइश का रिपोर्ट पत्रावली क्षेत्रीय कानूनगो बैनिया के यहां भेज दी गई लेकिन क्षेत्रीय कानूनगो द्वारा अवैध तरीके से पत्रावली हल्का लेखपाल राम कुबेर यादव को दे दिया गया हल्का लेखपाल द्वारा पिछले वर्ष जून महीने में बहुत दौड़ाने के बाद ₹5000 लेकर पैमाइश की गई लेकिन अथक प्रयास के बाद भी अभी तक पैमाइश रिपोर्ट न्यायालय डुमरियागंज एसडीएम के यहां नहीं भेजी रही है और आप दोबारा हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भेजने के नाम पर ₹10000 रुपए की रिश्वत मागी जा रही हैl पीड़ित महिला ने बताया है कि वह काफी गरीब है इतना रुपए कहां से देl रुपए ना देने के कारण अभी तक 1 साल बाद भी पैमाइश रिपोर्ट उक्त हल्का लेखपाल द्वारा एसडीएम डुमरियागंज न्यायालय के यहां नहीं प्रेषित की गई है l पीड़ित महिला ने उक्त प्रकरण की
में निष्पक्ष जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पैमाइश रिपोर्ट के आधार पर पत्थर नसब करवाए जाने की मांग मुख्यमंत्री और प्रशासन से की है lइस संबध में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि तीन साल से पैमाइस ना होना गंभीर मामला है।इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।