यूपी के संतकबीरनगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनके प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी व्यवस्था में प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ी है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून यानी कल मगहर संत कबीर परिनिर्वाण स्थली आएंगे। वे यहां पर कबीर समाधि पर चादर चढ़ा और मजार का दर्शन करेंगे। इसके बाद कबीर चौरा परिसर में लगभग 23 करोड़ 59 लाख की लागत से बने संतकबीर अकादमी शोध संस्थान तथा अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां युद्धस्तर पर की गई हैं। पूरे नगर को सजाया गया है और कबीर समाधि स्थल और मजार में भी फूलों से सजाया गया है। कबीर चौरा परिसर के सड़कों और चहार दीवारों को कबीर की पंक्तियों से रंग-रोगन किया गया है। इसके पूर्व में तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मगहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। डीएम दिव्या मित्तल, आईजी और एमपी सोनम कुमार लगातार दौरा और बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटे हुए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद में लगभग 16 सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जिसमें चार एसपी, 7 एएसपी, 25 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 145 उपनिरीक्षक के अलावा 805 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल और 10 महिला उप निरीक्षक, 100 महिला कांस्टेबल, 1 यातायात निरीक्षक, 10 यातायात उप निरीक्षक, 40 यातायात पुलिस व 3 कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नही फायर ब्रिगेड, बीपी व्हीकल अन्य सुरक्षा उपकरण एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल रहेंगी। इससे पहले ही सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा से सम्बंधित पूरी ब्रीफिंग दी गई है। जिससे ड्यूटी के समय कोई दिक्कत न आए।
तीन से पांच किलोमीटर नो-फ्लाइंग जोन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने और जाने के पंद्रह मिनट पहले और बाद लगभग तीन से पांच किलोमीटर का इलाका नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। ड्रोन, पतंग, गुब्बारे को उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान फ्लाइटें भी उड़ान नहीं भर सकेंगी। राष्ट्रपति के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्रोन जैमर से निगरानी की जाएगी। ड्रोन जैमर हवा में दो किलोमीटर दूर से ही उड़ रही चीजों को डिटेक्ट कर लेता है। इसकी मदद से हर गतिविधि पर पुलिस अफसर नजर रखेंगे।
थ्री लेयर में रहेगी राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरा
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा त्रिस्तरीय घेरे में से पहले घेरे में पुलिस और पैरामिलिट्री। एसपीजी, एटीएस, अन्य सुरक्षा एजेंसियां, राष्ट्रपति सिक्योरिटी और पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।