पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां लगा चुकी है हाजिरी(फ़ाइल फ़ोटो)
यूपी के संतकबीरनगर में सदगुरु कबीर स्थली मगहर में कल यानी 5 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हो रहा है। जहां पर पूरी तैयारियां हो चुकी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कबीर की समाधि व मजार का दर्शन करने के बाद लगभग 25 करोड़ की लागत से बनी संतकबीर अकादमी शोध संस्थान का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि यहां पर आने वालों में देश के दूसरे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं, जबकि पहले 11अगस्त 2004 को भारत के राष्ट्रपति व मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम कबीर स्थली पहुंचकर कबीर की समाधि व मजार का दर्शन कर मत्था टेका था। इस दौरान उन्होंने दान के रूप में संतकबीर समाधि व मजार के लिये एक-एक लाख रुपये दिए थे।
यहां मोदी सहित आ चुके हैं देश की बड़ी हस्तियां
सदगुरु कबीर के दर्शन के लिए 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ चुके हैं। इन्होंने यहां संतकबीर अकादमी के नीव भी रखी थी। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, पूर्व राज्यपाल बी गोपाल रेड्डी, पूर्व राज्यपाल अकबर अली, पूर्व राज्यपाल गणपत देव तपासय, पूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी, पूर्व राज्यपाल मोतीलाल बोरा, पूर्व राज्यपाल बी सत्यनारायण रेड्डी, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री जैसी तमाम विभूतियां यहां पहुंचकर कबीर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुकी हैं।
सांप्रदायिक एकता का प्रतीक है कबीर स्थली मगहर
सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में स्थित है। 27 एकड़ में फैले कबीर चौरा परिसर में सूफी संत कबीर की एक तरफ जहां मजार है, वहीं दूसरी तरफ कबीर की समाधि स्थित है। यह स्थान सभी धर्मों के लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां देश ही नहीं विश्व के तमाम देशों से कबीर के अनुयायी आकर मत्था टेकते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। उनकी कही हुई एक-एक वाणी आज भी प्रासंगिक हैं।
यहां हर साल महोत्सव का होता है आयोजन
सदगुरु कबीर की निर्वाण स्थली कबीर चौरा परिसर में कबीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्ष 1987 से प्रत्येक वर्ष 12 से 18 जनवरी तक मगहर महोत्सव का आयोजन होता है। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के झूले व सरकारी प्रदर्शनियां आकर्षक का केंद्र हुआ करती हैं। वहीं कबीर के दर्शन का भी लोगों को सौभाग्य प्राप्त होता है।