संतकबीरनगर जिले में कल यानी 05 जून को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होगा जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां लगभग मुकम्मल कर चुका है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल सुबह साढ़े 09 बजे कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचेगे जहां पर वो सबसे पहले संत कबीर की समाधि पर माथा टेकने के साथ मज़ार पर चादर चढ़ाएंगे। कबीर समाधि स्थल पर ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का एक ग्रुप फोटो भी होना तय है। ग्रुप फ़ोटो के बाद वो कबीर समाधि स्थल पर वृक्षारोपण भी करेंगे।इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कबीर परिनिर्वाण स्थली में बने आडोटोरियम हॉल में पहुंचेंगे जहां को कबीर एकादमी समेत अन्य हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ रहेंगे। राष्ट्रपति के आगमन पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां कर रखा है। महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एडीएम मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति महोदय सुबह साढ़े 09 बजे कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचेंगे, उनके आगमन के पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर लिया है, साफ सफाई के साथ ही सभी पांच हेलीपैड बनकर तैयार हों चुके हैं।