Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-सांथा विकास खण्ड के लोहरसन गाँव की रहने वाली आमिना खातून पुत्री मकबूल अहमद एक बेहद गरीब परिवार की लड़की की शादी 25-06-2022को है लेकिन गरीब परिवार के पास बारातियों को भोजन आदि करवाने की व्यवस्था नही है मिली जानकारी के अनुसार संवेदना संस्था द्वारा 21000 हजार रूपये का वधू पक्ष को आर्थिक सहयोग दिया गया। एम चतुर्वेदी निर्देशिका, डीके पाण्डेय, पीएन पाण्डेय संरक्षक, प्रीती सिंह, अनीता, आशा, जय दीप, ज्योति गौड़ ने संवेदना दिया।

संतकबीरनगर-संस्थान द्वारा गरीब लड़की की शादी में दिया 21000 का अनुदान_रिपोर्ट-जेपी.निषाद

संतकबीरनगर-सांथा विकास खण्ड के लोहरसन गाँव की रहने वाली आमिना खातून पुत्री मकबूल अहमद एक बेहद गरीब परिवार की लड़की की शादी 25-06-2022को है लेकिन गरीब परिवार के पास बारातियों को भोजन आदि करवाने की व्यवस्था नही है मिली जानकारी के अनुसार संवेदना संस्था द्वारा 21000 हजार रूपये का वधू पक्ष को आर्थिक सहयोग दिया गया। एम चतुर्वेदी निर्देशिका, डीके पाण्डेय, पीएन पाण्डेय संरक्षक, प्रीती सिंह, अनीता, आशा, जय दीप, ज्योति गौड़ ने संवेदना दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!