संतकबीरनगर– सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश परीक्षा एवं शिक्षक के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार संपन्न हुआ। विद्यालय में कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वीं एवं 11वी तक के प्रवेश परीक्षा में कुल 216 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनका प्रवेश परीक्षा परिणाम दिनांक 27.06.2022 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे सूचनापट्ट पर प्रदर्शित होगा। इसी के साथ विभिन्न विषयों के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार कराया गया जिसमें अधिक संख्या में आवेदकों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार मंडल में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव, उप-प्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न विषयों के वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर से भी बेहतर शिक्षा देने से संबंधित संपूर्ण सुविधाएं देने के लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत हैं। एक सफल विद्यार्थी के ज्ञानार्जन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक शिक्षक मार्गदर्शक, गुरु, मित्र होने के साथ ही और भी कई भूमिकाएं निभाते हैं। एक श्रेष्ठ और कुशल शिक्षक प्रभावशाली वक्ता, आत्मविश्वासी, अच्छा सलाहकार होता है, जिसमें निर्देशन व नेतृत्व का ज्ञान और प्रेरित करने की क्षमता होती है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि साक्षात्कार में सफल एवं योग्य अनुभवी आवेदकों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जाएगी और जो भी विद्यार्थी अभी तक प्रवेश नहीं लिए है वे विद्यालय कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक संपर्क कर अपना प्रवेश अवश्य करा लें। कक्षा 11वी में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के शुल्क में 3 महीने की छूट प्रदान की जाएगी।