Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         डुमरियागंज तहसील सभागार में अधीक्षक डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने की बैठक।   सिद्धार्थनगर।शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर डुमरियागंज तहसील सभागार में कोटेदारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोटेदारों से चलने वाले टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की गई। बैठक में अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने उपस्थित कोटेदारों को बताया कि नियमित टीकाकरण,कोविड टीकाकरण,के साथ ही आयुषमान कार्ड,गोल्डन कार्ड बनाने मे सहयोग करें जिसमें अन्तोदय कार्ड धारकों का शत् प्रतिशत कार्ड अवश्य बनवाने के लिए प्रेरित करें।संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करें तथा स्वच्छता के बारें में बताएं, गांव में स्वस्थ टीम का सहयोग करें।गांव के झाड़ियों,नालियों,हैंडपंपों के आस पास की साफ सफाई,पर विशेष ध्यान दें।गांव में जल जमाव ना होने दे तथा जल जमाव वाले स्थानों पर एंटी लारवा या जला मोबिल ऑयल आदि का झिड़काव करे।सोते समय मछरदानी का प्रयोग,भोजन से पहले व शौंच के बाद अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह धोएं किसी तरह के जल जनित बीमारी के लक्षंण दिखने पर तुरंत स्वस्थ कार्यकर्ता या पीएचसी/सीएचसी पर सम्पर्क करें।बैठक में एआरओ भनवापुर विजय प्रकाश सहाय,बीएमसी यूनीसेफ दिलीप मिश्रा, सोयब अख्तर,द्वारकाधीश मिश्र,संदीप मिश्र, राम कुमार, जाहिदा तस्लीम, अख्तर महमूद,लालमनि, दिलीप पांण्डेय, दरशू आदि उपस्थित रहे।

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर कसे कोटेदारों के पेंच,करें लोगों को जागरूक_रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

 

 

 

 

डुमरियागंज तहसील सभागार में अधीक्षक डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने की बैठक।

 

सिद्धार्थनगर।शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर डुमरियागंज तहसील सभागार में कोटेदारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोटेदारों से चलने वाले टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की गई।
बैठक में अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने उपस्थित कोटेदारों को बताया कि नियमित टीकाकरण,कोविड टीकाकरण,के साथ ही आयुषमान कार्ड,गोल्डन कार्ड बनाने मे सहयोग करें जिसमें अन्तोदय कार्ड धारकों का शत् प्रतिशत कार्ड अवश्य बनवाने के लिए प्रेरित करें।संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करें तथा स्वच्छता के बारें में बताएं, गांव में स्वस्थ टीम का सहयोग करें।गांव के झाड़ियों,नालियों,हैंडपंपों के आस पास की साफ सफाई,पर विशेष ध्यान दें।गांव में जल जमाव ना होने दे तथा जल जमाव वाले स्थानों पर एंटी लारवा या जला मोबिल ऑयल आदि का झिड़काव करे।सोते समय मछरदानी का प्रयोग,भोजन से पहले व शौंच के बाद अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह धोएं किसी तरह के जल जनित बीमारी के लक्षंण दिखने पर तुरंत स्वस्थ कार्यकर्ता या पीएचसी/सीएचसी पर सम्पर्क करें।बैठक में एआरओ भनवापुर विजय प्रकाश सहाय,बीएमसी यूनीसेफ दिलीप मिश्रा, सोयब अख्तर,द्वारकाधीश मिश्र,संदीप मिश्र, राम कुमार, जाहिदा तस्लीम, अख्तर महमूद,लालमनि, दिलीप पांण्डेय, दरशू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!