सांथा, संतकबीरनगर । सांथा विकास खंड के सर्वोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा शुक्ल पर वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी रहे। इस दौरान उन्होंने पीपल,बरगद,पाकड़ का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शनिवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के साथी है जिनसे हमें आक्सीजन मिलती है इसलिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पोधरोपण करना चाहिए। इसके अलावा वर्षा के समय में हमें वृक्षों के सहयोग से अधिक वर्षा की प्राप्ति होती है लेकिन निजी स्वार्थ के चक्कर में लोग पेड़ों की कटान करवा देते हैं इस दौरान पीपल,पाकड़,बरगद,जामुन,नीम,अर्जुन समेत कुल पच्चीस सौ पौधे लगाए गए इस अवसर पर डीएफओ डाक्टर टी रंगा राजू,आनंद शंकर पाठक,वन क्षेत्राधिकारी सूर्यभान यादव,प्रधान ज्ञानचंद चौधरी,प्रदीप शाहू,संतोष चौधरी,रामस्वरुप कुमार, दुर्गेश शुक्ला, पप्पू मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।