संतकबीरनगर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जनपद के सरकारी, अर्द्वसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण के बाद देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूलो में गांधी जी के विषयों पर प्रतियोगिता प्रभात फेरी सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने महापुरूषों के चित्र को नमन करते हुए आयोजित गोष्ठी पर अपने विचार को रखा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक अतिरिक्त उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अफसर श्वेता त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट कर्मी सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने पालिका परिषद में ध्वजारोहण कर चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा सभी को शपथ दिलाये। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने जिला पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण कर महापुरूषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा स्वच्छता अभियान के तहत परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के साथ वृक्षारोपण किये। “गांधी जयंती” व “पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती” के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा गार्द द्वारा सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए। मार्ग पर चलने एवं सत्य अहिंसा का व्रत लेने तथा जाति भेदभाव कुरीतियों को त्यागने एवं निर्बल वर्ग के उत्थान हेत कार्य करने का शपथ दिलाया गया तथा सम्बोधन किया गया। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय के संबंध में बताते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति के उत्थान एवं भावनात्मक एकता पर बल देते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। सूर्या एकेडमी सहित जनपद के सभी विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनाई गई।