सेमरियावां-विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर सेमरियावां स्थित अल हिदायह पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता अभियान पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की झांकी निकाली गई। डायरेक्टर अबरार अहमद व अर्शी अहमद ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने पर ज़ोर दिया। प्रधानाचार्या उरूसा रिजवान ने बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।वहीं बाघनगर बाजार स्थित मु.इ.हायर सेकेण्डरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता तथा स्व.शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।विद्यालय के बच्चों ने इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा राष्ट्रपिता एवं स्व.शास्त्री की पेंटिंग बनाई। विद्यालय में गांधी दर्शन पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान संचालक गुफरान आजम,जाहिद हुसेन,दिलीप कुमार, रामशंकर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं अल हिरा ग्लोबल एकेडमी मजीदाबाद सेमरियावां में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी के बारे में विस्तार से बताया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
महुआरी स्थित अब्दुल हकीम अब्दुल कलाम प्रोग्रेसिव इंटर कालेज में भी झंडा रोहण किया गया तथा प्रबंधक हाजी मोहम्मद शफीक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।