संतकबीरनगर समेत पूरे पूर्वांचल मे आधुनिक शिक्षा की अलख जगाने वाले पंडित सूर्य नरायन चतुर्वेदी के चौथी पुण्यतिथि के मौके पर भिंठहा गांव पहुंचे जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजली दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे मे बताते हुए कहा कि स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी जी ने अति पिछड़े जनपद संतकबीरनगर समेत बस्ती तथा अन्य सीमावर्ती जनपदों मे शिक्षा की जो अलख जगाई उसका नई पीढ़ी को बहुत फायदा हुआ, नई पीढ़ी उन्हे यदि पूर्वांचल का मालवीय कहती है तो कोई गलत बात नही कहती, आज उनके स्थापित विद्यालयों से न जाने कितने विद्यार्थी आईएएस PCS, SP बनकर देश की सेवा कर रहें हैं, न जाने कितने विद्यार्थी उनके संस्थान से निकलकर चिकित्सा और अन्य सरकारी सेवाओं के जरिये समाज की सेवा कर रहे हैं। ऐसे पुण्यात्मा को मेरा बारम्बार प्रणाम है