संतकबीरनगर- जिले के दो बार सांसद रह चुके स्वर्गीय भालचंद यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव भगता के निकट स्थित उनके विद्यालय मे श्रधांजली कार्ययक्रम का आयोजन तय हैं। आपको बता दें कि स्वर्गीय भालचंद की पहचान एक जमीनी नेता के रूप मे की जाती हैं, जिन्होने जिले के अस्तित्व की लड़ाई के साथ तमाम विकास के कार्यो को अंजाम दिया, आज भले ही वो हमारे बीच नही पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व लोगो के दिलो मे जिंदा है, स्वर्गीय सांसद की कमी आज भी लोगो को खलती है, जिले के विकास को गति प्रदान करने वाले पूर्व सांसद एक लड़ाकू और जुझारू किस्म के इंसान थे जो हमेशा गरीबो पिछड़ो दलितों के लिए लड़ाई लड़ते थे। जिले के विकास को लेकर उन्होंने जो कुछ किया वो आज एक मिशाल् है। स्व0 सांसद जिले के लिए सदैव एक विकास पुरुष के रूप मे जाने जाते थे और शायद जाने जाते रहेंगे क्योकि उनकी रिक्तत को आज तक कोई भर नही सका, आज भी लोग उनके नाम को आदर के साथ लेते है। विगत 02 वर्ष से चले आ रहे श्रद्धांजली कार्यक्रम को यदि देखा जाय तो जुबान खुद ब खुद बोल पड़ेगी कि स्वर्गीय भालचंद की सख्शियत क्या था, हर साल उनके पुण्यतिथिति के अवसर पर राजनीति जगत, समाजसेवा व अन्य क्षेत्रो की बड़ी हस्तियाँ उन्हे नमन् करने के लिए भगता पहुंचती हैं। इस वर्ष यानी कल दिनांक 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले श्रद्धांजली कार्यक्रम मे तमाम हस्तियाँ कल उन्हे नमन करने के लिए भगता गांव के निकट स्थित उनके विद्यालय पहुंच रही हैं