Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है जनपद संत कबीर नगर के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के छिबरा वार्ड के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अजीत निषाद कैंसर पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल बनारस ले गए। बताते चलें अजीत निषाद भी चेयरमैन प्रत्याशी हैं सब लोग अपना प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं लेकिन अजीत जी एक अलग ही मिसाल स्थापित कर रहे हैं अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र में इनका एक भी पोस्टर नहीं लगा हुआ है जनाब जनता की सेवा में जुड़कर बीमार व्यक्ति का सेवा कर रहे हैं। निषाद इस प्रकार से तमाम नजीर स्थापित कर चुके है। इलाके का कोई भी गरीब दुखिया उनके प्रधान रहने के कार्यकाल में उनके पास आया है तो बढ़-चढ़कर के मदद किए। वर्तमान में क्षेत्र का एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है उन्हें सूचना मिला तो सारा काम धाम छोड़कर अजीत जी ने उसके इलाज के लिए अपना प्रयास जारी किया। शनिवार को अजीत उसे लेकर टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी ले गए हैं उनके प्रयास से हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज चालू हो गया है।

संतकबीरनगर -कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए बनारस ले गए समाजसेवी अजीत निषाद

जनपद संत कबीर नगर के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के छिबरा वार्ड के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अजीत निषाद कैंसर पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल बनारस ले गए। बताते चलें अजीत निषाद भी चेयरमैन प्रत्याशी हैं सब लोग अपना प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं लेकिन अजीत जी एक अलग ही मिसाल स्थापित कर रहे हैं अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र में इनका एक भी पोस्टर नहीं लगा हुआ है जनाब जनता की सेवा में जुड़कर बीमार व्यक्ति का सेवा कर रहे हैं। निषाद इस प्रकार से तमाम नजीर स्थापित कर चुके है। इलाके का कोई भी गरीब दुखिया उनके प्रधान रहने के कार्यकाल में उनके पास आया है तो बढ़-चढ़कर के मदद किए। वर्तमान में क्षेत्र का एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है उन्हें सूचना मिला तो सारा काम धाम छोड़कर अजीत जी ने उसके इलाज के लिए अपना प्रयास जारी किया। शनिवार को अजीत उसे लेकर टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी ले गए हैं उनके प्रयास से हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज चालू हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!