संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0) को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत हीरालाल डिग्री कॉलेज खलीलाबाद सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया, तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने में तैनात स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में पहुंचकर परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों एवं अन्य व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे दिन, रविवार को प्रथम पाली में 8232 के सापेक्ष 5980 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2252 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 8232 के सापेक्ष 5955 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पालियों में 16464 के सापेक्ष 11935 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दिया गया। जनपद के सभी 15 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।