संतकबीरनगर। सितंबर माह में नवीन मंडी स्थल, में सब्ज़ी व फल व्यवसायियों की दुकानों में हुए अग्निकांड के उपरांत पीड़ित व्यापारियों को मंडी प्रशासन द्वारा मुआवजा व अन्य सहायता पहुंचाने के आश्वासन के पश्चात आज तक किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध न कराने से क्षुब्ध व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिला महामंत्री विनीत चड्ढ़ा, ज़िला कोषाध्यक्ष हरीलाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष पेशकार अहमद की मौजूदगी में नवीन मंडी परिसर में एक बैठक आहूत की। बैठक में पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि मुआवज़ा मिलना तो दूर आज तक विद्युत कनेक्शन तक बहाल नहीं हुआ है,व्यापारी विपरीत परिस्थितियों में अंधेरे में काम करने को मजबूर हैं और तो और मंडी-सचिव अभी तक हमें मुआवजे का पात्र ही नहीं मानते और हमें अवैध व्यापारी बताकर मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है, जबकि एक-एक दुकानदार 1 से डेढ़ लाख रुपए मंडी-शुल्क सहित मंडी को विद्युत-बिल का भुगतान भी करता है एवं लाइसेंस-होल्डर है तो ऐसी स्थिति में व्यापारी अवैध कैसे हुआ। इसी संदर्भ में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन,जिला महामंत्री विनीत चढ़ा, कोशाध्यक्ष हरिलाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष पेशकार अहमद समेत मंडी के प्रमुख व पीड़ित व्यवसायियों के साथ मंडी सचिव से मिलने मंडी स्थित कार्यालय पहुंचे और वादे और नियमानुसार अभी तक किसी भी प्रकार का कोई मुआवजा व कोई सहायता न मिलने पर नाराजगी जाहिर की।