कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत डड़वा में हो रहे रामलीला में चौथे दिन मंगलवार की रात कलाकारों ने धनुषयज्ञ का मंचन किया जिसमे रामलीला के विशिष्ठ अतिथि डॉ जे पी चौधरी जनार्दन चौरसिया व प्रदीप यादव को रामलीला के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए कार्यक्रम में राम लछ्मण की झांकी के साथ आरती की गई उसके बाद विशिष्ट अतिथि डॉ जे पी चौधरी द्वारा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जिसमें राम का किरदार निभाते सत्यम चौबे मैं परशुराम धनुष को तोड़ा लक्ष्मण का किरदार राणा प्रताप चतुर्वेदी किया जिसको देखकर श्रोता मनमोहित होते नजर आने लगे। कार्यक्रम का संचालक दिनेश चतुर्वेदी व जय हिन्द प्रजापति ने किया साथ मे उन्होंने संचालन में कहा हमारे ग्राम पंचायत डड़वा ने पिछले 27 वर्षों से रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का कार्यक्रम हो रहा है जिसमे हमे बहुत सीखने को मिलता है एक माता का दायित्व एक पिता का दायित्व एक भाई का दायित्व एक मित्र का दायित्व सब हमें रामलीला से सीखने को मिलता है रामलीला का उद्देश्य है कि लोग सिर्फ प्रभु श्रीराम चंद्र के आदर्शों पर चले इस अवसर पे निर्देशक रूदल यादव,जितेंद्र यादव, सुनील यादव, मनोज यादव, चंदकेश उपाध्याय ,रवि उपाध्याय, श्रीकेश यादव, बबलू भारती, मंगल यादव, अखिलेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।